श्रीगंगानगर : कोरोना के कारण संकट से भरा रहा गुरुवार का दिन, 160 संक्रमितों के साथ गई 6 की जान

By: Ankur Fri, 23 Apr 2021 09:55:35

श्रीगंगानगर : कोरोना के कारण संकट से भरा रहा गुरुवार का दिन, 160 संक्रमितों के साथ गई 6 की जान

कोरोना के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा हैं और सेहत पर बड़ा संकट मंडराने लगा हैं। बीते दिन श्रीगंगानगर में 160 पॉजिटिव रोगी तो मिले ही, 6 रोगियों की मौत भी हो गई। इनमें 4 पॉजिटिव व दो संदिग्ध थे। बड़ी बात यह रही कि यह सभी मौत जिला अस्पताल में हुई और इनमें चार रोगी ऑक्सीजन के अभाव में निजी अस्पताल से यहां गुरुवार सुबह रेफर किए गए थे। वहीं, पीएमओ बलदेव चौहान ने बताया कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी रोगी की मौत नहीं हुई है। सभी दूसरे अस्पतालों से रेफर किए गए थे।

कोविड की इस दूसरी लहर में गुरुवार का दिन जिला अस्पताल के लिए यकीनन सबसे भारी दिन रहा। अमूमन यहां इतनी भीड़ नहीं होती, लेकिन गुरुवार को यहां एक के बाद एक सायरन बजाती एंबुलेंस आ रही थी। जो भी उतरता, डॉक्टर से मिन्नतें करता, कोरोना मरीज है। प्लीज, इसे भर्ती करके बचा लीजिए। पूरे वार्ड में अफरा-तफरी थी। दोपहर 12 बजे तक यहां 20 कोविड मरीज भर्ती हो गए, जिनमें कई गंभीर भी थे। इन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों का तो रो-रो कर बुरा हाल था, कोविड वार्ड का माहौल गमगीन था। नर्सिंग स्टाफ ने सभी शवों को एहतियात के तौर पर बैग में पैक करके परिजनों को सौंपा।

राजस्थान में कोरोना : 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले, 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस

कोरोना के हालात नियंत्रण से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें बीते दिन गुरुवार के आंकड़ों की तो 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका हैं। इन बढ़ते आंकड़ों की वजह से अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं, लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं की भी किल्लत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। गुरुवार को राज्य में कुल 58,635 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर चौथा सैंपल पॉजिटिव आया। राज्य में बुधवार की तुलना में गुरुवार को संक्रमण की दर 18 फीसदी से बढ़कर 24।67 पर पहुंच गई। वहीं पूरे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 7,157 पर पहुंच गई। जिलेवार कोरोना की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जयपुर में 2317 मिले हैं, जबकि 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जोधपुर में 1921, उदयपुर में 1215 और कोटा में 1126 नए केस मिले हैं। पूरे राज्य (33 जिलों) में से झुंझुनूं और प्रतापगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां गुरुवार को कोरोना के 100 से कम केस मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : 1921 नए संक्रमितों के साथ 16 की हुई मौत, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

# राजस्थान में बद से बदतर हुए कोरोना के हालात, 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले, 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com